नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- ICC Men's T20 World Cup 2026 की शुरुआत शनिवार 7 फरवरी से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने वाले हैं। पहले दिन एक या दो नहीं, बल्कि कुल 3 मुकाबले खेले जाने हैं। भारत और पाकिस्तान समेत 6 टीमें एक ही दिन मैदान में होंगी। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास शायद पहली बार होगा, जब टूर्नामेंट के पहले दिन इतने सारे मैच खेले जाएंगे। हालांकि, सभी मैचों की टाइमिंग अलग है स्टेडियम भी अलग हैं। एक मैच श्रीलंका में और दो मैच भारत में खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार 25 नवंबर को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया। इस दौरान जानकारी सामने आई है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि किस मैच से पहले...