नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- T20 World Cup 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिलने वाली है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ये कोई और नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और चोट से जूझ रहे टिम डेविड को भी भारत और श्रीलंका में होने वाले मेगा इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलने के पूरे चांस हैं। पैट कमिंस का भी कमर का स्कैन होगा और उसके बाद ही उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा। जोश हेजलवुड और टिम डेविड भी फिट नहीं हैं, लेकिन वह भी टीम में होंगे। टिम डेविड बिग बैश लीग यानी बीबीएल से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप तक ठीक हो सकते हैं। ऐसे में उनको भी प्रोवीजनल स्क्वॉड में जगह मिलने की पूरी संभावना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कोच एं...