नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- T20 World Cup 2026 के टिकटों की बिक्री गुरुवार 11 दिसंबर से शुरू हो गई है, जिसमें कुछ जगहों के लिए पहले चरण में टिकटों की कीमत 100 रुपये से शुरू है। इसके अलावा 1000 श्रीलंकाई रुपये में भी टिकट उपलब्ध हैं। भारत और श्रीलंका सात फरवरी से आठ मार्च तक मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। गुरुवार 11 दिसंबर की शाम 6 बजकर 45 मिनट से टिकट सेल को आईसीसी ने लाइव कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने प्लेटफॉर्म पर टी20 विश्व कप के 10वें चरण के टिकटों की बिक्री की घोषणा की, जिसमें 20 टीम का टूर्नामेंट आठ जगहों पर खेला जाएगा। भारत में विश्व कप के लिए अहमदाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता मेजबान शहर होंगे, जबकि श्रीलंका में कोलंबो और कैंडी के कुल 3 मैदानों पर मेगा इवेंट के मैच खेले जाएंगे। डिफेंडिंग चै...