नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दमदार फिनिशर टिम डेविड बिग बैश लीग यानी बीबीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अब सवाल ये है कि क्या वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो जाएंगे? जो इंडिया और श्रीलंका में फरवरी-मार्च में खेला जाना है। इसका जवाब अभी तक 50-50 लग रहा है, क्योंकि कब तक वे इस चोट से उबरेंगे, किसी के पास भी इसकी तय जानकारी नहीं है। टिम डेविड के दाईं हैमस्ट्रिंग में ग्रेड 2 की इंजरी स्कैन्स में कन्फर्म हुई है। इस चोट से उबरने में उनको कई सप्ताह का वक्त लगेगा। यही कारण है कि वे बीबीएल के बाकी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसकी पुष्टि उनकी बीबीएल टीम होबार्ट हरिकेन्स ने कर दी है। उनकी BBL फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेंस के मुताबिक, डेविड 7 फर...