लाहौर, जनवरी 27 -- पाकिस्तान ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला अगले सोमवार तक के लिए टाल दिया है। टूर्नामेंट से बाहर किए गए बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान ने एकजुटता दिखाई है। यहां तक कि भारत के खिलाफ अपने अहम मैच का बहिष्कार करने पर भी पाकिस्तान विचार कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा कि बोर्ड टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला शुक्रवार (30 जनवरी) या अगले सोमवार (2 फरवरी) को लेगा। नकवी ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। नकवी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ''मेरी प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हे...