नई दिल्ली, जनवरी 6 -- T20 World Cup 2026 के लिए टीम को भारत नहीं भेजे जाने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान आया है। बीसीबी के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने सोमवार 5 जनवरी को कहा है कि वे ICC से मिलने वाले जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी बात इस मसले पर बीसीसीआई से नहीं हो रही है। BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि उनके T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं। उन्होंने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के निर्देश पर उनके प्रमुख गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से बाहर कर दिया गया है। अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आप जानते हैं कि हमने य...