नई दिल्ली, जनवरी 15 -- T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया को एक और तगड़ा झटका लगा है। तिलक वर्मा पहले से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले से बाहर हैं। अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखी जा रही है। साइड स्ट्रेन (मांसपेशियों में खिंचाव) के कारण वॉशिंगटन सुंदर को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर कर दिया गया। वॉशिंगटन सुंदर को पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय पसली के निचले बायें हिस्से में असहजता हुई थी, जिससे वह तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गये थे। अब यह तय हो गया है कि वह 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीर...