नई दिल्ली, जनवरी 26 -- T20 World Cup 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। भारत टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपना पहला लीग मैच खेलेगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम में शामिल दो खिलाड़ी चोटिल हैं। इनमें से एक की इंजरी सीरियस है, जबकि एक खिलाड़ी के पहले मैच से पहले फिट होने की संभावना कम है। इसके अलावा कौन सा खिलाड़ी बीसीसीआई ने स्टैंडबाय पर रखा है, जबकि वार्मअप मैचों को लेकर टीम इंडिया का प्लान क्या है? ये सब आप इस स्टोरी में जान जाएंगे। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो वॉशिंगटन सुंदर की चोट गंभीर है, जो टी20 वर्ल्ड कप से भी उन्हें बाहर कर सकती है। इसके अलावा तिलक वर्मा भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों को भी मिस करेंगे। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 202...