नई दिल्ली, जनवरी 26 -- T20 World Cup 2026 के लिए सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को इसलिए ड्रॉप किया था, क्योंकि वे ओपनर के तौर पर रन नहीं बना पा रहे थे। सिलेक्टर्स ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा कायम रखा और कॉम्बिनेशन का हवाला देकर गिल को बाहर कर दिया। उनकी जगह ईशान किशन को सिलेक्शन कमिटी लेकर आई, जो बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर का ऑप्शन थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में परिस्थितियां अलग बन गईं और ऐसे में सैमसन की जगह पर संकट छा गया। दरअसल, तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए। ऐसे में नंबर 3 पर ईशान किशन को मौका दिया गया, जो कि टी20 विश्व कप के लिए भी चुने गए हैं। तिलक वर्मा की जगह टीम में आए श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा। उधर, पहले तीन मैचों में सं...