नई दिल्ली, जनवरी 25 -- इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अब आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलेगी। आईसीसी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस मेगा इवेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी, जिसे आमंत्रित किया गया है और स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। अब सवाल उठता है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का इस फैसले से कितना नुकसान हो सकता है। इसका एकदम सटीक अनुमान लगाना तो कठिन है, लेकिन ये नुकसान इतना बड़ा होगा कि जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हालत खराब हो जाएगी। सिर्फ टी20 विश्व कप की पार्टिसिपेशन फीस ही नहीं, बल्कि कई और तरह का पैसा बांग्लादेश को छोड़ना पड़ेगा। यहां तक कि आईसीसी भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर फाइन लगा सकती है। बात यहां खत्म नहीं होती। भारतीय क्रिकेट कंट्रो...