नई दिल्ली, जनवरी 13 -- T20 World Cup 2026 के लिए नीदरलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए एक अनुभवी टीम की घोषणा नीदरलैंड की ओर से की गई है, जिसमें कई जाने-पहचाने चेहरे भी शामिल हैं। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अलावा रोएलोफ वैन डेर मर्व, बास डिलीडे, माइकल लेविट और जैक लायन कैशेट को टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश दौरे से बाहर रहने के बावजूद वैन डेर मर्व, डिलीडे, लेविस और कैशेट की वापसी हुई है। उस दौरे पर ही नीदरलैंड ने T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई किया था। अनुभवी ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन की भी वापसी टीम में हुई है, जो आखिरी बार नवंबर 2024 में T20I मैच खेले थे। टिम वैन डेर गुग्टेन भी लंबे अंतराल के बाद वापसी करने में सफल हुए हैं। लोगन वैन बीक भी वापसी करने वाले हैं, जो आखिरी बार जून 2024 में प...