नई दिल्ली, जनवरी 25 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को अधिकारिक तौर पर बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट को एक और मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा है। आईसीसी के इस कड़े फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सीनियर अधिकारी ने उसी दिन इस्तीफा दे दिया। BCB के डायरेक्टर और गेम डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन इश्तियाक सादिक ने ICC द्वारा स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह लेने की पुष्टि करने के कुछ घंटों बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया। हालांकि इस इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारण बताया। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं था। आईसीसी के लाख समझाने पर भी बांग्लादेश जिद्द पर अड़ा रहा। नतीजा यह रहा कि आईसीसी ने...