नई दिल्ली, जनवरी 21 -- ICC Women's T20 World Cup 2026 से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक कठिन टेस्ट से गुजरेगी। ये टेस्ट टूर्नामेंट की अंतिम तैयारियों के लिए बेहद अहम है। ये टेस्ट है भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा, जिसका ऐलान हो चुका है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कर दिया है, जो कि टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारत की सेकेंड लास्ट सीरीज होगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार 20 जनवरी को इस बात की घोषणा की है कि भारतीय महिला टीम पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलने के लिए अप्रैल में साउथ अफ्रीका आएगी। पांच मैचों की ये टी20 सीरीज 17 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि 27 अप्रैल को इस सीरी...