नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से करीब 3 महीने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को भारत और श्रीलंका में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले बड़ा झटका लगा है। केन विलियमसन ने 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को विराम देने का फैसला किया है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज को मिस करेंगे, क्योंकि वे दिसंबर में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करेंगे। 35 वर्षीय विलियमसन 33 की औसत से 2575 रन बनाकर न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले रहे हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और 95 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है। विलियमसन ने 2011 में अपना टी20I डेब्यू किया थ...