नई दिल्ली, जनवरी 26 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में कुछ ही दिन का समय रह गया है, इससे पहले पाकिस्तान की ड्रामेबाजी जारी है। बांग्लादेश अपने कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हुआ है, वहीं पाकिस्तान उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रहा था। पाकिस्तान ने यहां तक आईसीसी को टूर्नामेंट से हटने तक की धमकी दे दी थी। हालांकि अगर पाकिस्तान ऐसा करता तो आईसीसी उन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाता, जिससे उन्हें आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था। अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान नई चाल चलने के मूड में है। 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान इस मुकाबले से हटने पर विचार कर रहा है। यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया तगड़ा जवाब, बोले- मुझे 6 महीने का टाइम दिया था डेली औ...