नई दिल्ली, जनवरी 22 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अहम महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है। 7 फरवरी से इस आईसीसी इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले सभी क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी भविष्यवाणियां देने में लगे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की फाइलिस्ट और बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें, भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी से करेगा, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका महामुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। यह भी पढ़ें- T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा POTM, अभिषेक शर्मा ने 34 मैचों में मचा दी तबाही माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। आखिरी बार आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में भार...