नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय टीम के सीमित ओवरों के सितारों के बीच मुकाबले में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को टी20 मुंबई लीग के एक रोमांचक मैच में अय्यर की टीम ने सूर्यकुमार यादव की ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को चार विकेट से हराया। मुंबई में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नाइट्स की टीम तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी। फाल्कंस ने चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही जिसमें सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर कार्तिक मिश्रा का शिकार बन गये। सलामी बल्लेबाज सिद्धांत अधतराव ने एक छोर संभलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह सूर्यांश शेडगे के साथ 46 रन की साझेदारी कर निखिल गिरि की गेंद पर आउट हुए। सूर्यांश (21 गेंद ...