नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया है, जो फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले आर अश्विन ने कहा है कि उन पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए और टी20 क्रिकेट में औसत की नहीं, बल्कि इम्पैक्ट देने की जरूरत है। मिस्टर 360 के नाम से फेमस सूर्या का स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं है और वे एशिया कप 2025 में 71 रन ही बना पाए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछली 10 पारियों में 12.37 की औसत से सिर्फ 99 रन बनाए हैं, जिसमें 110 से भी कम का स्ट्राइक रेट उनका है। पिछले साल कप्तानी संभालने के बाद से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा है। 19 पारियों में 19.35 की औसत से सिर्फ 329 रन ही उनके बल्ले से निकले हैं। सिर्फ द...