नई दिल्ली, जनवरी 5 -- टी20 क्रिकेट में नायाब शॉट्स, नए-नए बॉलिंग एक्शन के साथ-साथ टीमों द्वारा तरह-तरह की अनोखी रणनीतियां भी देखने को मिलती है। रविवार, 4 जनवरी को एक ऐसा ही अलग नजारा न्यूजीलैंड में जारी सुपर समैश 2025-26 डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट के दौरान देखने को मिला। रिटायर्ड आउट होना अब टी20 क्रिकेट में कॉमन हो गया है, मगर एक पारी में कई खिलाड़ियों का रिटायर्ड आउट होना कुछ नया है। ऐसा ही कुछ नॉर्दर्न नाइट्स वर्सेस ओटागो मैच के दौरान हुआ, जब नॉर्दर्न नाइट्स की टीम 167 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। यह भी पढ़ें- 16 साल बाद MI हारा फाइनल, कुर्रन की डेजर्ट वाइपर ने धोबी पछाड़ लगाकर रचा इतिहास इस रनचेज के दौरान एक समय पर नॉर्दर्न नाइट्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन था। आखिरी 4 ओवर में टीम को जीत के लिए 58 रनों की द...