नई दिल्ली, जून 3 -- फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस कंपनी के प्रदर्शन को लेकर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 400 रुपये के पार जाएगा। स्विगी के शेयर आज यानी मंगलवार को बीएसई में 338 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 347.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, आज शेयर बाजार में एक बार फिर से नरमी का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। यह भी पढ़ें- Rs.30110 करोड़ का ऑर्डर बुक, Rs.15 का शेयर Rs.419 पर पहुंचा, निवेशक मालामालक्या है स्विगी का टारगेट प्राइस (Swiggy target price) ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले के मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव 400 रुपये के ...