नई दिल्ली, अगस्त 1 -- Swiggy Share Price: इंस्टामार्ट के मालिकाना हक वाले खाद्य और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्विगी का नेट लॉस चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून में बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 611 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही नतीजे के सामने आने के बाद स्विगी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। बीएसई में शुक्रवार को स्विगी का शेयर बढ़त के साथ 405.20 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 386.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। बता दें, गुरुवार को स्विगी के शेयर बीएसई में 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 403.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- ED ने भेज...