नई दिल्ली, जनवरी 12 -- Swami Vivekananda Jayanti Speech in Hindi : आज 12 जनवरी है, यानी आध्यात्मिक गुरु और आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी विवेकानंद की जयंती। पूरे भारत में इस दिन को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' (National Youth Day) के रूप में मनाया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में सुबह से ही कार्यक्रमों की धूम होती है, जहां छात्र स्वामी जी के आदर्शों पर प्रेरक भाषण के माध्यम से उन्हें याद कर रहे हैं। यदि आप स्कूल, कॉलेज या किसी समारोह में भाषण देने जा रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक प्रभावी भाषण दिया गया है।स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे साथी युवाओं, आज 12 जनवरी है-एक ऐसी तारीख जो भारत के गौरव और युवा शक्ति का प्रतीक है। आज हम उस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया मे...