नई दिल्ली, फरवरी 25 -- रेनो की न्यू डस्टर को लेकर देशभर में सालों से चर्चा हो रही है। भारतीय ग्राहकों को भी इसका इंतजार है। माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल यानी 2026 तक इसे भारत में ला सकती है। इस साल की शुरुआत में जनवरी में डेसिया के CEO डेनिस ले वोट ने थर्ड जेन की डस्टर के लिए नए पावरट्रेन ऑप्शन के बताया था। इसमें रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक e-4WD मॉडल शामिल था। डस्टर का एक LPG 4x4 वर्जन भी डेपलप किया जा रहा है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे लेटेस्ट डेसिया ब्रांडिंग के साथ डस्टर e-4WD कहा जा रहा है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में रियर एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर का देखा गया है। इस e-4WD सेटअप को फ्रांसीसी ऑटोमोटिव सप्लायर वेलियो के सहयोग से तैयार किया गया है। जीप एवेंजर 4xe के साथ एक समान सेटअप देखा जा सक...