नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- देश के मिडसाइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा बरकरार है। पिछले महीने यानी नवंबर में एक बार फिर क्रेटा सेगमेंट में नंबर-1 कार बनकर सामने आई। क्रेटा की कामयाबी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और किआ सेल्टोस जैसे मॉडल भी पीछे रहे। टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में सिर्फ 4 मॉडल ही ऐसे रहें जिनकी 10,000 से ज्यादा यूनिट बिकीं। चलिए एक बार टॉप-10 मिडसाइड SUVs की सेल्स रिपोर्ट को देखते हैं। टॉप-10 मिडसाइज SUVs सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की नवंबर 2025 में 17,344 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 15,452 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 12% की ईयरली ग्रोथ मिली। महिंद्रा स्कॉर्पियो की नवंबर 2025 में 15,616 यूनिट बिकीं। जबकि ...