नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देसी कार निर्माता महिंद्रा ने मुंबई में हुए Global Vision 2027 इवेंट में SUV लवर्स के लिए बड़ा सरप्राइज दिया। कंपनी ने इस इवेंट में चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X से पर्दा उठाया। खास बात यह है कि चारों एसयूवी महिंद्रा के नए NU_IQ मॉड्यूलर मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक, सभी पावरट्रेन को सपोर्ट करता है। बता दें कि ये सभी एसयूवी कंपनी के "HEARTCORE डिजाइन फिलॉसफी" पर बनी हैं जो दमदार लुक और एडवेंचर-रेडी कैरेक्टर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। कंपनी इसे साल 2027 से भारत व इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करेगी।क्या है NU_IQ प्लेटफॉर्म अगर NU_IQ प्लेटफॉर्म की बात करें तो यह महिंद्रा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसकी खासियत यह है कि यह पेट्रोल, डीजल, हाइब्र...