नई दिल्ली, जून 13 -- मारुति सुजुकी अपनी माइक्रो SUV यानी एस-प्रेसो पर जून में बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस कार पर 62,100 रुपए तक का फायदा दे रही है। खास बात ये है कि कंपनी इतना डिस्काउंट पिछले महीने यानी मई में भी रही थी। कंपनी एस-प्रेसो के AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 62,100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके मैनुअल और CNG वैरिएंट पर 57,100 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कॉरपोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस जैसे अन्य लाभ सभी वैरिएंट पर समान हैं। बता दें कि एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें 4.26 लाख रुपए से लेकर 6.11 लाख रुपए तक हैं। चलिए एक बार डिस्काउंट के ब्रेकअप को देखते हैं।मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट...