नई दिल्ली, जनवरी 13 -- भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर ने साल 2025 के आखिरी महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2025 में ऑटो बिक्री में 27 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह रही यूटिलिटी व्हीकल्स यानी SUV और MPV की रिकॉर्ड डिमांड रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीपैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 27% की छलांग SIAM के मुताबिक, दिसंबर 2025 में कार कंपनियों ने 3,99,216 पैसेंजर व्हीकल्स डीलर्स तक पहुंचाए, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,14,934 यूनिट्स का था, यानी सालाना आधार पर करीब 27 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। ऑटो इंडस्ट्री बॉड...