नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- अगर आप रोजमर्रा के किचन के काम के लिए एक पावरफुल, भरोसेमंद और बजट-फ्रेंडली मिक्सर ग्राइंडर ढूंढ रहे हैं, तो 750W की क्षमता वाला मॉडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Surya ब्रांड कई 750W मॉडल पेश करता है और Surya Punch 750W भी इनमें से एक है। इस मॉडल को कंपनी ने भारतीय यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है और हम कुछ सप्ताह इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।पावर और परफॉर्मेंस 750W का मोटर इसकी कैटेगरी में काफी पावरफुल है। यह मोटर मसालों, नारियल, दाल और बाकी मुश्किल किचन नीड्स को फटाफट और अच्छे से ग्राइंड कर सकता है, जिससे रोज के खाने की तैयारी में समय की बचत होती है। हाई वॉटेज का मतलब यह भी है कि मोटर थोड़ी हैवी ग्राइंडिंग (जैसे इडली/डोसा का बैटर) को संभालने में भी बेहतर आउटपुट देता...