नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Justice Surya Kant Net Worth: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर. गवई ने सोमवार को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्य कांत के नाम की अनुशंसा कर दी है। इसके साथ ही उनके देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र से अधिसूचना जारी होते ही वे 24 नवंबर 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, जस्टिस सूर्य कांत और उनकी पत्नी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। उनके पास लगभग 8 करोड़ से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDRs) और करीब 4.23 करोड़ की प्रोविडेंट फंड जमा राशि है। दिलचस्प बात यह है कि जस्टिस सूर्य कांत के नाम पर कोई वाहन नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के पास केवल एक वैगनआर कार है।सुप्रीम कोर्ट वेबसाइट के अनुसार जस्टिस सूर्य...