नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि 2 अगस्त या 21 सितंबर में इस साल कब सूर्य ग्रहण लगेगा तो आपको बता दें कि इस साल 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण पित-पक्ष की अमावस्या पर लगेगा। 2 अगस्त के सूर्य ग्रहण की 2027 की है। दरअसल 2 अगस्त 2027 को ऐसा सूर्य ग्रहण लगेगा, जो 6 मिनट तक दिखाई देगा, यह अनोखी खगोलीय घटना होगी, क्योंकि ऐसा अगले 100 सालों तक नहीं होगा। इसलिए इस ग्रहण को लेकर खगोलशास्त्री चर्चा कर रहे हैं। इस साल के सूर्य ग्रहण की बात करें, तो यह साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा। पितृ पक्ष के अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण खास होगा। दरअसल पितृपक्ष की अमावस्या पर होने के कारण इस दिन श्राद्ध और पितृ तर्पण किया जा सकेगा। दरअसल सूर्य ग्रहण के दिन पितरों ...