नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Solar Eclipse: इस साल फरवरी में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इस दो सूर्य ग्रहण हैं। लेकिन दुनियाभर के तमाम खगोलविदों को साल 2027 में लगने वाले सूर्य ग्रहण का बेसब्री से इंतजार है। सबसे पहले आपको इस साल फरवरी में लगने वाले सूर्य ग्रहण और मार्च में होली के दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण के बारे में बता दें। दरअसल इस साल 17 फरवरी को सूर्यग्रहण लगेगा। ज्योतिष दृष्टि से यह ग्रहण खास होगा, क्योंकि यह ग्रहण शनि की राशि कुंभ में लग रहा है। जब ग्रहण लग रहा होगा, तो सूर्य उस समय कुंभ राशि में होंगे। इसलिए ज्योतिषिय दृष्टि से इस सूर्य ग्रहण को खास माना जा रहा है। कई राशियों पर इस ग्रहण का अच्छा खासा असर होगा। कब लगेगा फरवरी का ग्रहण और क्या सूतक काल मान्य होंगे 17 फरवरी को सूर्य ग्रहण शाम 05 बजकर 26 मिनट पर लगेगा और शाम 07...