नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है। यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा। यह ग्रहण जब होगा, उस समय भारत में रात होगी, इसलिए यह ग्रहण भारत में नहीं माना जाएगा। इस ग्रहण के धार्मिक नियम और सूतक काल के नियम भी नहीं मानें जाएंगे। भारत में ग्रहण का कोई धार्मिक महत्व नहीं होगा। 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा। सूर्य ग्रहण देर रात 1 बजकर 11 मिनट पर पीक पर होगा। सूर्य ग्रहण का समापन 22 सितंबर को तड़के 3 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस समय से शारदीय नवरात्र की तिथि लग जाएगी। आपको बता दें कि इस ग्रहण का धार्मिक महत्व नहीं है, लेकिन ज्योतिष के तौर पर ग्रहण का बहुत अधिक महत्व आपको बता दें कि यह ग्रहण कन्या राशि में लगेगा। इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगाष ...