नई दिल्ली, जुलाई 17 -- 2027 Solar Eclipse: 2 अगस्त 2027 को ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा, जो 21वीं सदी में दिखने वाला सबसे बड़ा और खास सूर्य ग्रहण होगा। इस सूर्य ग्रहण के समय दिन में अंधेरा छा जाएगा। यह सूर्यग्रहण 6 मिनट 23 सेकंड तक चलेगा। इसलिए इसे बहुत खास माना जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 6 मिनट और 23 सेकंड तक दिखने वाले सूर्य ग्रहण का नजारा 1991 के बाद से देखने को नहीं मिला है। इसके बाद ऐसा नजारा आपको 16 जुलाई, 2114 तक तक देखने को नहीं मिलेगा। टाइम एंड डेट वेबसाइट के अनुसार यह आंशिक सूर्य ग्रहण इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार दोपहर को 3.34 बजे लगेगा और शाम को 5.53 मिनट पर समाप्त होगा। यह ग्रहण 10 देशों में दिखाई देगा। लेकिन कनाड़ा में यह छोटा और आंशिक ग्रहण दिखाई देगा। उत्तरी अमेरिका में यह दिखाई नहीं देगा।कहां-कहां दिखेगा ये सूर...