ज्योतिर्विद डॉ दिवाकर त्रिपाठी, मई 15 -- सूर्य का गोचर परिवर्तन 14 मई 2025 दिन बुधवार की रात में 3:36 बजे से अपनी उच्च राशि मेष से शुक्र की राशि वृष में हो गया है। अब सूर्य 15 मई की सुबह से वृष राशि में आ गए हैं। सूर्य के इस परिवर्तन का व्यापक प्रभाव चराचर जगत पर दिखाई देगा। ग्रहीय व्यवस्था में सूर्य को राजा की पदवी प्राप्त है। सूर्य को प्रत्यक्ष देव भी माना जाता है। सूर्य को पिता का कारक ग्रह भी माना जाता है। सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह भी माना जाता है तथा सूर्य को सिंह राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है। सूर्य वृष राशि में पहुंचकर शत्रु क्षेत्री हो जाएंगे परंतु अपने राशि से दशम होने के कारण दिग्बल को भी प्राप्त करेंगे । इस प्रकार अपना पूर्ण प्रभाव दे पाने में समर्थ होंगे। सूर्य के परिवर्तन का प्रभाव स्वतंत्र भारत की दृष्टिकोण से देखा जाए ...