ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, जुलाई 17 -- ग्रहों में राजा की पदवी से सुशोभित सूर्य का गोचरीय संचरण बुध की राशि मिथुन से चंद्रमा की राशि करके में श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार की रात में 4:25 बजे के बाद होगा अर्थात 17 जुलाई की सूर्योदय के साथ ही सूर्य का गोचर कर्क राशि में होगा। सूर्य जब कर्क राशि में गोचर आरंभ करते हैं तो अपने दक्षिणायन की यात्रा भी आरंभ करते हैं। ऐसे में 15 जनवरी या मकर संक्रांति के दिन पुनः उत्तरायण की यात्रा आरंभ करते हैं। इस प्रकार सूर्य देव 17 जुलाई 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दक्षिणायन की यात्रा पर रहेंगे। साथ ही सूर्य का प्रवेश पुष्य नक्षत्र में 20 जुलाई दिन रविवार को दिन में 4:43 पर होगा। सूर्य को पिता, आंख, राज्य, ऊर्जा, ज्ञानोदय, आत्मा, रुचि, आत्मविश्वास, तपस्या, सरकारी नौकरी आदि का कार...