नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Surya in pushya nakshatra: ग्रहों के राजा सूर्य 20 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और 2 अगस्त तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि हैं। सूर्य नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशियों के लिए सकारात्मक हो सकता है, जबकि कुछ राशि वालों को प्रतिकूल परिणाम मिल सकते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि के नक्षत्र में सूर्य के आने से तुला समेत तीन राशियों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इन राशियों को वित्त, करियर व व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलावों का अनुभव हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में- 1. कर्क राशि- सूर्य का पुष्य नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपको कारोबार को गति मिल सकती है। भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। आय के नए स्र...