नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सूर्य 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आ रहे हैं। सूर्य के इस परिवर्तन को कर्क संक्रांति कहा जाता है। इस राशि में पहले से बुध विराजमान हैं। अब बुध इस राशि में ही रहकर वक्री हो रहे हैं। इस प्रकार कर्क राशि में दो ग्रहों के कारण हलचल मची हुई है। आइए जानें इस परिवर्तन का राशियों पर क्या असर होगा। इस तरह सूर्य और बुध का एक साथ होना बुधादित्य योग बनाएगा। आपको बता दें कि बुध ग्रह 18 जुलाई को कर्क राशि में वक्री चाल चलेंगे। आपको बता दें कि बुध अगर आपकी कुंडली में अच्छा है, तो आपकी लाइफ में पिता, मान-सम्मान, उच्च पद, लीडरशिप आदि में आपको लाभ होगा। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, लॉजिक, कम्युनिकेसन, बिजनेस और दोस्त का कारक माना जाता है। इस प्रकार दो दिनों के अंदर कर्क राशि में इन बदलावो...