नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sursand Seat Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले की सुरसंड विधानसभा सीट की काउंटिंग में जदयू के नागेंद्र जदयू के अबू दोजाना से चुनाव जीत गए हैं। नागेन्द्र राउत ने 23667 मतों के अंतर से दोजाना को पराजित किया। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में रीगा में मतदान हुआ। वोटर टर्न आउट लगभग 65 प्रतिशत रहा। दोजाना पहले भी विधायक रह चुके हैं। जदयू ने अपना कैंडिडेट बदल दिया है। 20:25 PM- Sursand Chunav Result 2025 LIVE: सीतामढ़ी के सुरसंड में जदयू के नागेंद्र राउत चुनाव जीत गए है। उन्होंने 23667 मतों के अंतर से दोजाना को परास्त किया। नागेंद्र राउत को 104157 वोट मिले जबकि दोजाना ने 80490 मत हासिल किया। 18:32 PM- Sursand Chunav Result 2025 LIVE: सीतामढ़ी के सुरसंड में जदयू के नागेंद्र राउत को 29 में से 28 चक्र की ग...