फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 18 -- Surajkund Mela : फरीदाबाद में चल रहा सूरजकुंड मेला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है। हरियाणा पर्यटन निगम ने अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की टिकट पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कर दिया है। हरियाणा पर्यटन निगम में यह फैसला पर्यटकों के मेले के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए लिया है। यह डिस्काउंट दो टिकट पर ही मिलेगा और यह छूट वर्किंग डेज के दौरान ही रहेगी। दरअसल, इस बार हरियाणा पर्यटन निगम में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं। पहली बार दो राज्यों को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है। वहीं, मेले का टिकटिंग पार्टनर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बनाया गया है। अभी तक मेले की टिकट 120 और 180 रुपये की मिल रही हैं। वीक डेज पर टिकट के रेट 120 रुपये होतें हैं, जबकि वीकेंड पर टिकट की...