फरीदाबाद, फरवरी 5 -- Surajkund Mela: अरावली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजित होने में अब तीन दिन शेष रह गए हैं। मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पर्यटक बुधवार से अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के टिकट खरीद सकेंगे। बुधवार सुबह से सूरजकुंड मेले की वेबसाइट से बुक टिकट के विकल्प पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। बता दें, इस बार हरियाणा पर्यटन निगम ने टिकट की बुकिंग के लिए डीएमआरसी के साथ समझौता किया है। अरावली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला सात से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेला परिसर परिवेश में ढालने के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र एवं छात्राएं थीम राज्य ओडिशा एवं मध्य प्रदेश की संस्कृति को मेला परिसर की दीवारों पर उकेरने का ...