नई दिल्ली, मार्च 6 -- सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 है। योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रतिमिनट हो। कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। जूनियर कोर्ट असिस्टेंट, कुल पद 241 वेतनमान 35,400 रुपये से 72,040 रुपये।आयु सीमा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 08 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के...