नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Samsung अपनी बेस्टसेलिंग Galaxy A सीरीज को और मजबूत करने की तैयारी में है , कंपनी इस सीरीज में एक नया फोन ऐड करने वाली है जो Galaxy A17 5G होगा। इस फोन का सपोर्ट पेज भारत सहित यूके और रूस में लाइव हो चुका है, जिससे पता चलता है कि फोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। लीक्स और रेंडर्स से पता चलता है कि Galaxy A17 5G में Super AMOLED डिस्प्ले होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Optical Image Stabilisation (OIS) पहली बार Galaxy A1x सीरीज में पेश किया जा रहा है। Samsung Galaxy A17 5G के फीचर्स (लीक)डिस्प्ले और डिजाइन सैमसंग Galaxy A17 5G में 6.7‑इंच Super AMOLED स्क्रीन दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ (1080x2340 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz तक हो सकता है। यह डिस्प्ले Gorilla Glass Victus से सुर...