नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Supaul District Seats Overall Results: सुपौल जिले की विधानसभा सीटों निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (SC) और छातापुर कुल पांच सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिले की 5 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। महागठबंधन को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2 सीटें और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) को 1 सीट पर जीत मिली थी। बीजेपी के विजेता थे: अनिरुद्र प्रसाद यादव (निर्मली) और नीरज कुमार सिंह (छातापुर)। NDA की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) से बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल सीट जीती थीं, जो वर्तमान में बिहार सरकार में एक ...