नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Supaul District Seats Overall Result: सुपौल जिले की निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (SC) और छातापुर सभी पांच विधानसभा सीटों को एनडीए ने जीत लिया है। महागठबंधन को जिले से कोई सीट नहीं मिल सकी है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जिले की 5 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। महागठबंधन को 2 सीटें मिली थीं। इस बार वह भी चली गईं। सुपौल जीते जदयू : बिजेंद्र प्रसाद यादव 109085 हारे कांग्रेस : मिन्नतुल्लाह रहमानी 78282निर्मली जीते जदयू अनिरुद्ध प्रसाद यादव 118904 हारे राजद बैद्यनाथ मेहता 81594पिपरा जीते जदयू रामविलास कामत 107041 हारे भाकपा (माले): अनिल कुमार यादव 69265त्रिवेणीगंज जीतीं जदयू सोनम रानी 105262 हारे राजद संतोष सरदार 99579छातापुर जीते भाजपा नीरज कुमार सिंह 'बबलू' 122491 ह...