नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Sun Transit In Sagittarius : ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा और प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। जब भी सूर्य राशि बदलते हैं, तो उसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। इस साल 16 दिसंबर 2025 को सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास की शुरुआत भी हो जाएगी, जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगा। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों को करियर, धन और सम्मान के मामले में फायदा मिलेगा, वहीं कुछ राशि वालों को सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं, सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा- मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए सूर्य गोचर काफी अच्छा रहने वाला है। यह गोचर आपके भाग्य भाव में होगा। इस दौरान जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं। ध...