नई दिल्ली, मई 5 -- Horoscope Sun Transit 2025, सूर्य गोचर करेंगे शुक्र की राशि में: इस वक्त सूर्य मेष राशि में विराजे हुए हैं, जो मंगल देव की राशि है। बस कुछ ही दिनों में सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका स्वामित्व शुक्र के पास है। सूर्य के इस गोचर से जहां कुछ राशियों को प्रॉफिट मिल सकता है वहीं, कुछ के लिए समय थोड़ा मुश्किल भी रहेगा। दृक पंचांग के अनुसार, 15 मई 2025, बृहस्पतिवार को 12:20 ए एम पर वृषभ राशि में सूर्य गोचर करेंगे। आइए जानते हैं 15 मई को सूर्य के राशि बदलने से किन राशियों को बम्पर लाभ हो सकता है-इन 5 राशियों को मिलेगी अच्छी खबर सिंह राशि: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से सिंह राशि के जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है। काम-कारोबार में आप सफलता की ओर बढ़ेंगे। मान-सम्मान कमाएंगे। परिवार आपसे खुश रहेगा। कुछ लोगों को प्रम...