नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Success Story: कामयाबी शरीर की ऊंचाई नहीं, बल्कि इरादों की बुलंदी देखती है। गुजरात की वृंदाणी पटेल ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है। सिर्फ दो फीट की ऊंचाई वाली 28 वर्षीय वृंदाणी ने समाज की रूढ़िवादी सोच और कई बार ठुकराए जाने के बावजूद हार नहीं मानी और आज वह अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुई हैं। उनकी यह कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो शारीरिक चुनौतियों के कारण अपने सपनों को अधूरा छोड़ देते हैं।पिता बने सबसे बड़ी प्रेरणा वृंदाणी का जीवन बचपन से ही मुश्किलों भरा रहा। जब वह केवल डेढ़ साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद, उनका पालन-पोषण उनके पिता और दादी ने किया। वृंदाणी के पिता की खुद की लंबाई तीन फीट है और वह एक शिक्षक हैं। वृंदाणी अपनी इस...