नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपीएससी सिविस सर्विसेज (UPSC) की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार खूब मेहनत करते हैं। कुछ इतने तेज होते हैं कि अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर आईएएस या आईपीएस की नौकरी हासिल कर लेते हैं। लेकिन कई 3 या 4 प्रयास में इस परीक्षा को क्लियर करते हैं। क्योंकि यह देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। यही वजह है कि हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता केवल कुछ गिने-चुने उम्मीदवारों को ही मिलती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कैंडिडेट से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने 5वीं बार में न सिर्फ यूपीएससी क्लियर की बल्कि ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की। आदित्य विक्रम अग्रवालजी हां, हम बात कर रहे हैं, आदित्य विक्रम अग्रवाल की, जिन्होंने अपनी सिक्योर कॉर्पोरेट जॉब को छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा ...