नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- आज भारत में लाखों लोगों का सपना ये है कि वो एक दिन देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी को क्रैक करके आईएएस और आईपीएस बनेंगे। लेकिन यह सपना कुछ लोगों के लिए हकीकत बनता है। यानी इनमें से कुछ ही लोगों को ये मौका मिल पाता है। कुछ लोग कई अटेंप्ट के बाद भी ऐसा नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बेहद कम उम्र में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं। ऐसे ही आज हम आपको एक आईएएस अफसर से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने महज 25 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक किया। इनका नाम प्रतीक जैन है। कौन हैं प्रतीक जैनप्रतीक जैन इस वक्त उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के डीएम हैं। इस आईएएस अफसर का जन्म 25 जुलाई 1993 को राजस्थान के अजमेर में हुआ। प्रतीक 2018 बैच के IAS ऑफिसर हैं। इनकी पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने BITS Pilani से ...