नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Stocks to Watch: आज घरेलू शेयर मार्केट में बंपर उछाल की उम्मीद है। ऐसे में कुछ स्टॉक निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं और आज इनमें हलचल देखने को मिल सकती है। विभिन्न अपडेट्स की वजह से से आज वोडाफोन आइडिया, हुंडई इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, HUDCO समेत 10 शेयर खबरों में हैं।वोडाफोन आइडिया वोडाफोन आइडिया को उसके प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप से संशोधित समझौते के तहत 5,836 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह लंबे समय से चली आ रही देनदारी सुलझाने से जुड़ा है, जिससे शेयर बाजार में निवेशकों की रुचि बढ़ेगी।हुंडई इंडिया हुंडई ने बुधवार को घोषणा की कि 1 जनवरी 2026 से गाड़ियों के दाम बढ़ाए जाएंगे। बढ़ते इनपुट लागत के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।एनबीसीसी इंडिया कंपनी को तीन घरेलू ठेके मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 220.31 करोड़ रुपये है। इसमें क...